आज भी हमारे चाँद हो तुम, अदरक की तरह फैल गये हो, फिर भी हमारा चाँद हो तुम। पहले दूज 🌙 के चाँद से लगते थे, सालों की धूप और छाँव में ढलते-ढलते, अब भरे पूरे पूनम के चाँद से लगते हो 🌕, फिर भी हमारे चाँद हो तुम। आज भी तुम्हारे लिए सजना, संवारना, तुम्हारे नाम की मेहँदी लगाना, व्रत रखना, लंबी उम्र की दुआ करना। लेकर सहारा, छत पर चाँद देखने जाना। चश्मा लगाकर छन्नी से तुमको निहारना, पैर छूकर पत्नी होने का अहसास दिलाना अच्छा लगता है, भले ही अब तुम चाँद से नहीं सूरज 🌞 से गरमाते हो, फिर भी हमारे चाँद हो तुम |
– छुट्टी के दिन का संपूर्ण फ़ायदा उठाती, लता मक्कड़
Blog on maid, Hindi Blogs, Funny Jokes in Hindi, Funny Blog
Leave a Reply