उम्र हो गयी, वक़्त ही वक़्त है अब हमारे पास। सपने है, तजुर्बा है, बस नहीं है तो ताकत उड़ने की इनन पंखो में। परन्तु जज़्बा ज़रूर है कुछ कर जाने का। चलिये कुछ नया सा करते हैं। किसी पुराने मित्र को याद करते हैं, चाय पीते हैं, बातें करते हैं।पचास पार कर चुके अपने इस सुंदर से आने वाले जीवन का इस्तक़बाल करते है। कुछ नये लोगो से जुड़ते हैं, कुछ पुरानो को खोजते हैं। बच्चे तो नये घोंसले बनाने में व्यस्त हैं, हम एक दूसरे को कॉल करते हैं, कुछ नये पुराने दोस्तों के साथ नये-नये सपने बुनते है। जो बीत गया सो बीत गया। बाक़ी बची ज़िंदगी को फिर से प्यार करते है। ईश्वर ने जो हमें दिया, उसका शुक्रिया-अदा दिन रात करते हैं। चलिये फिर पुराने मित्रों को याद करते हैं, एक ज़रूरी कॉल करते हैं।
पुरानी फ़ोन डायरी के पन्ने पलटती, लता मक्कड़
Blog on phonecall, Joke on phonecall, Blog on call, Joke on call, Hindi Blogs, Funny Jokes in Hindi, Funny Blogs
Leave a Reply