old people

बुढ़ापा तू कितना ख़ूबसूरत हैं।

बुढ़ापा तू कितना सुंदर हैं। कितना खूबसूरत हैं, शान्त सा, निश्चल सा, ठहरा हुआ ना सजने संवरने की चिन्ता, ना ही किसी को रिझाने की ख़्वाहिश। सच में बहुत ख़ूबसूरत हैं बुढ़ापा। अपने लिये नहीं, दूसरों की ख़ुशी के लिए जीने का नाम है बुढ़ापा। ज़िंदगी की सारी भागदौड़ यहीं आकर रुक जाती हैं। क्योंकि आने वाली नयी और खूबसूरत सी दुनिया में, फिर से नये लोग, नये परिवार बहुत ही ख़ूबसूरत हैं। कुछ नया करने की ख्वाहिशें अपने और अपनो के सपने पूरा होने की ख़ुशी सब बहुत प्यारा हैं। सच में बुढ़ापा तू कितना खूबसूरत हैं।

Blog on Budhapa, Joke on Budhapa, Blog on old age, Hindi Blogs, Funny Jokes in Hindi, Funny Blogs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *